जनवरी माह मे – 29 जनवरी 2024 को पड़ेगी।
जनवरी माह में पड़ने वाली संकाष्टि चतुर्थी को लंबोदर चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। इस माह की संकाष्टि चतुर्थी 29 जनवरी को पड़ेगी, और इस चतुर्थी तिथि का आरंभ 29 जनवरी को प्रातः काल सुबह 06:11 बजे से होगी, और समाप्ति अगले दिन 30 जनवरी की सुबह 8:30 बजे होगी।
फरवरी माह मे – 28 फरवरी 2024 को पड़ेगी।
फरवरी माह में पड़ने वाली संकाष्टि चतुर्थी को द्विजप्रिय नाम से जाना जाता है। इस माह में संकाष्टि चतुर्थी 28 फरवरी को पड़ेगी। इस माह की चतुर्थी तिथि का आरंभ 01:53 पर होगा, और समाप्ति अगले दिन 29 जनवरी की सुबह 04:18 मिनट पर होगा।
मार्च माह मे – 29 मार्च 2024 को पड़ेगी।
मार्च माह में आने वाली संकाष्टि चतुर्थी को भलचंद्र संकाष्टि नाम से जाना जाता है। इस माह में संकष्टि चतुर्थी 29 मार्च 2024 को पड़ेगा। इसमे इस माह की चतुर्थी तिथि का आरंभ 28 मार्च की शाम 7:00 बजे होगा और समाप्ति 29 मार्च 2024 को 8:22 पर होगी।
अप्रैल माह मे – 27 अप्रैल 2024 को पड़ेगी।
अप्रैल माह की संकाष्टि चतुर्थी को विकट संकाष्टि चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। इस माह में संकाष्टि चतुर्थी 27 अप्रैल 2024 को पड़ेगी। तथा चतुर्थी तिथि का आरंभ 27 अप्रैल की 8:18 मिनट पर होगा, और समाप्ति 28 अप्रैल की सुबह 8:00 बजे होगी।
मई माह मे – 26 मई 2024 को पड़ेगी।
मई माह की संकष्टि चतुर्थी को एकदंत संकाष्टि चतुर्दशी नाम से जाना जाता है। इस माह की चतुर्थी तिथि का आरंभ 26 मई को प्रातः काल 6:00 मिनट पर होगा, और समाप्ति अगले दिन 27 मई 2024 को प्रातः काल 4:00 बजे होगा।
जून माह मे – 25 जून 2024 को पड़ेगी।
जून माह की संकाष्टि चतुर्थी को कृष्णपिंगला चतुर्थी नाम से जाना जाता है। इस माह की चतुर्थी तिथि का आरंभ 25 जून 2024 को 01:13 मिनट पर होगी, और समाप्ति 25 जून की रात्रि 11:00 बजे होगी।
जुलाई माह मे – 24 जुलाई 2024 को पड़ेगी।
जुलाई माह की संकाष्टि चतुर्थी को गजानन संकाष्टि चतुर्थी नाम से जाना जाता है। इस माह की चतुर्थी तिथि का आरंभ 24 जुलाई को सुबह 7:30 बजे होगी, और समाप्ति अगले दिन 25 जुलाई 2024 को सुबह 4:00 बजे होगी।
अगस्त माह मे – 22 अगस्त 2024 को पड़ेगी।
अगस्त माह की संकाष्टि चतुर्थी को हेरम्बा चतुर्थी नाम से जाना जाता है। इस माह की चतुर्थी तिथि का आरंभ 22 अगस्त 2024 को 01:46 मिनट पर होगा, और समाप्ति अगले दिन 23 अगस्त को10:20 मिनट पर होगी।
सितंबर माह मे – 21 सितंबर2024 को पड़ेगी।
सितंबर माह की संकाष्टि चतुर्थी को विघनराज संकाष्टि चतुर्था नाम से जाना जाता है। इस माह की चतुर्थी तिथि का आरंभ 20 सितंबर की शाम 6:00 होगा, और समाप्ति अगले दिन 21 सितंबर 2024 को 6:10 मिनट पर होगी।
अक्टूबर माह मे – 20 अक्टूबर 2024 को पड़ेगी।
माह की संकाष्टि चतुर्थी को वक्रतुंड संकाष्टि चतुर्थी नाम से जाना जाता है। इस माह की चतुर्थी तिथि का आरंभ 20 अक्टूबर को सुबह 6:40मिनट पर होगी, और समाप्ति अगले दिन 21 अक्टूबर को प्रातः काल 4:00 होगी।
नवंबर माह मे –19 नवंबर 2024 को पड़ेगी
नवंबर माह की संकाष्टि चतुर्थी को गणाधीप संकाष्टि चतुर्थी नाम से जाना जाता है। इस माह की चतुर्थी तिथि का आरंभ 18 नवंबर की शाम 06:24 मिनट पर होगा, और समाप्ति अगले दिन 19 नवंबर 2024 को 05:28 मिनट को होगी।
दिसंबर माह मे – 18 दिसंबर 2024 को पड़ेगी
दिसंबर माह की संकाष्टि चतुर्थी को अखुरठा संकाष्टि चतुर्थी नाम से जाना जाता है। इस माह की चतुर्थी तिथि का आरंभ 18 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से होगा, और समाप्ति अगले दिन 19 दिसंबर को 10:05 पर होगी।